12 वीं के बाद इंजीनियरिंग करने के इच्छुक सभी छात्रों की इच्छा होती है कि उनका दाखिला देश के सबसे बेस्ट इंजीनियरिंग कॉलेज में हो।
देश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिला JEE Mains और Jee Advanced के नंबर के आधार पर होता है।
लेकिन क्या आप जानते हैं कि उत्तर प्रदेश में सबसे बेहतर इंजीनियरिंग कॉलेज कौन सा है?
IIT Kanpur प्रदेश में तो सबसे बेहतर कॉलेज है ही, लेकिन देश में इसकी रैंकिंग बहुत बढ़िया है।
इस कॉलेज की स्थापना साल 1960 में हुई थी।
सरकारी संस्था NIRF के मुताबिक देश के सबसे बेहतर इंजीनियरिंग कॉलेज की लिस्ट में IIT Kanpur का नंबर चौथा है।
इस कॉलेज में इंजीनियरिंग के अलावा, MSC, Phd जैसे कोर्स भी होते हैं।
इस कॉलेज से पढ़ें छात्रों की नौकरी देश-विदेश के बड़ी कंपनियों में अच्छे पैकेज पर होता है।