Happy New Year 2025: ज्योतिष के अनुसार नए साल 2025 के पहले दिन गणेश भगवान की पूजा करना बहुत फलदायी सिद्ध होगा। यदि आप भी चाहते है कि घर में सुख-समृद्धि और धन-धान्य की कमी नहीं हो, तो पूजा में ये चीजें शामिल करें।
दुर्वा घास: गणेश जी की पूजा में दुर्वा घास यानि दूब घास अत्यधिक महत्वपूर्ण है। इसे गणेश जी को अर्पित करने से सभी बाधाएं दूर होती हैं।
मोदक और लड्डू: मोदक और लड्डू गणेश जी का अत्यंत प्रिय भोग है। पूजा में इनको जरूर शामिल करें और भोग भी लगाएं।
सिंदूर: गणेश जी को सिंदूर चढ़ाना शुभ माना जाता है। इससे आर्थिक समस्याएं दूर होती हैं।
धूप और दीप: पूजा में धूप, दीप, और अगरबत्ती का उपयोग जरूर करें। यह वातावरण को सकारात्मक ऊर्जा से भर देता है।
केसर और चंदन: गणेश जी को केसर और चंदन अत्यंत प्रिय हैं। इन्हें तिलक के रूप में उपयोग करें।
पान के पत्ते और सुपारी: गणेश जी की पूजा में पान के पत्ते और सुपारी का उपयोग शुभ होता है। इसे गणेश जी को चढ़ाने से इच्छाएं पूरी होती हैं।
सात्विक मन और ध्यान : गणेश जी की पूजा करते समय मन को शांत और सात्विक रखें। ध्यान और प्रार्थना से पूजा का महत्व बढ़ता है।
लाल या पीला वस्त्र: गणेश जी को लाल और पीला रंग अत्यंत प्रिय है। पूजा के समय उन्हें लाल या पीले कपड़े पहनाएं।