Ganesh Puja On New Year 2025: नए साल के अवसर पर बुधवार के दिन गणेश जी को खुश करने के लिए इस तरह पूजा करें। जिससे आपको उनका आशीर्वाद प्राप्त होगा साथ ही घर में धन-संपत्ति में वृद्धि होगी।
गणेश जी की पूजा और आरती करें: बुधवार के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करके गणेश जी की मूर्ति या तस्वीर के सामने दीपक जलाएं। उन्हें दूर्वा घास, गुड़ और मोदक का भोग लगाएं। गणेश चालीसा या गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ करें।
पान-फूल चढ़ाएं: नए साल के शुभ अवसर पर गणेश भगवान को पान-फूल अर्पित करना बेहद शुभ माना जाता है। इसके साथ ही "ॐ गं गणपतये नमः" मंत्र का जाप करें।
गणेश मंत्रों का जाप करें: "ॐ गण गणपतये नमः" का 108 बार जाप करें। मंत्र जाप करते समय पूरी श्रद्धा और एकाग्रता रखें।
जरूरतमंदों की मदद करें: गणेश जी को दया और सेवा प्रिय हैं। बुधवार को किसी गरीब व्यक्ति को भोजन, कपड़े, या धन का दान करें। खासतौर पर विद्यार्थियों को मदद करें, क्योंकि गणेश जी बुद्धि और ज्ञान के देवता हैं।