यदि किसी व्यक्ति का वंश आगे नहीं बढ़ रहा है और संतान प्राप्ति में अड़चन आ रही है तो यह पितृ दोष का लक्षण हो सकता है।
घर के आंगन, घर की दरारों या टूटे गमलों में बिना आपके लगाए पीपल का पौधा उग रहा है तो यह पितृ दोष का लक्षण है।
कड़ी मेहनत के बाद भी नौकरी और व्यापार में परेशानी आ रही है, तरक्की नहीं हो रही है तो यह पितृ दोष का संकेत हो सकता है। पितृ दोष होने पर तरक्की नहीं मिलती है।
घर में बच्चे अक्सर बीमार पड़ रहे हैं और घर के सदस्यों में बेवजह विवाद हो रहा है तो यह पितृ दोष का लक्षण है।
यदि आपकी लाइफ में एक के बाद एक दुर्घटना हो रहीं हैं तो इसे पितृ दोष का संकेत समझना चाहिए।
सिर के बाल बार-बार झड़ या गिर रहे है, हड्डियां बार बार टूट रही या कमजोर हो रही हैं तो ये पितृ दोष का लक्षण हो सकता है
असमय आंखो की रोशनी कम हो रही है या घर परिवार में किसी प्रकार का अनिष्ट हो रहा है तो भी इसकी वजह पितृ दोष हो सकता है।
आपके लगाए पौधे सूख रहे है और सपनो में बार-बार पितृ नजर आ रहे है तो यह पितृदोष का संकेत हो सकता है।