क्रिकेट

यशस्वी जायसवाल ने जब-जब जड़ा शतक… तब-तब क्‍या रहा टेस्‍ट मैच का नतीजा, जानें


lokesh verma

24 November 2024

यशस्वी ने अपना पहला टेस्ट शतक 171 रन वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछले साल डोमिनिका में अपने डेब्यू पर बनाया था।

यशस्वी जायसवाल ने दूसरा शतक 209 रन फरवरी 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ वाइजैग टेस्ट में बनाया था।

यशस्वी ने उसके बाद फरवरी 2024 में ही इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट में नाबाद 214 रन बनाते हुए भारत को जिताया था।

यशस्वी जायसवाल ने पिछले तीन शतक लगाए और वे सभी मैच भारत ने जीते। अब पर्थ टेस्‍ट में भी जीत की पूरी उम्‍मीद है।