भारत में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड मुंबई के प्रणव धनावड़े के नाम दर्ज है, उन्होंने नाबाद 1009 रन की पारी खेली थी।
देश में सबसे अधिक व्यक्तिगत स्कोर के मामले में पृथ्वी शॉ 546 रन की पारी के साथ दूसरे पायदान पर हैं।
डॉ. हवेवाला 515 रन के साथ तीसरे नंबर पर हैं।
चमनलाल 506 रन के साथ चौथे पायदान पर हैं।
अरमान जाफर 498 रन की पारी के साथ पांचवें नंबर पर हैं।
द्रोण देसाई 498 रन के साथ देश में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले छठे बल्लेबाज बन गए हैं।