लौरा वोल्वार्ड्ट (द. अफ्रीका): 25 वर्षीय दक्षिण अफ्रीकी ओपनर ने 72 T-20 मैचों में 35.30 की औसत से 1765 रन बनाए हैं।
ऋचा घोष (भारत): 21 वर्षीय भारतीय ओपनर तेजी से रन बनाने में माहिर हैं। उन्होंने 55 T-20 मैचों में 28.66 की औसत से 860 रन बनाए हैं।
एलिसा हिली (ऑस्ट्रेलिया): एलिसा के सामने कप्तान के तौर पर बड़ी चुनौती हैं। उनके नाम 159 T-20 मैच में 25.31 की औसत से 2987 रन हैं।
शेफाली वर्मा (भारत): भारतीय ओपनर शेफाली वर्मा ने 81 टी-20 मैच खेले हैं और 25.63 की औसत से 1948 रन बनाए हैं।