राज कपूर की 100वीं जयंती पर कपूर फैमिली पूरी आन बान शान से उत्सव की तैयारी में जुटी है।
बीते कल पूरा कपूर परिवार PM Modi को इनविटेशन देने के लिए दिल्ली पहुंचा था।
इस दौरान करीना ने ‘टिम’ और ‘जेह’ के लिए लिया ऑटोग्राफ
पीएम मोदी, सैफ अली, रणबीर, नीतू, आलिया और करीना से बात करते दिखाई दे दिए।
दिग्गज अभिनेत्री नीतू कपूर और करिश्मा कपूर ने भी पीएम मोदी के साथ तस्वीर पोस्ट की।
13 दिसंबर से 15 दिसंबर तक एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान 40 शहरों और 135 सिनेमाघरों में राज कपूर की फिल्में दिखाई जाएंगी।
राज कपूर भारतीय सिनेमा के पहले शोमैन भी माने जाते हैं, ने अपनी बेहतरीन फिल्मों जैसे मेरा नाम जोकर, हिना, सपनों का सौदागर और संगम से दर्शकों का दिल जीता था।