बॉलीवुड

देवेंद्र फडणवीस के शपथ ग्रहण समारोह में लगा फिल्मी सितारों का जमावड़ा, देखें लिस्ट


Saurabh Mall

6 December 2024

देवेंद्र फडणवीस तीसरी बार महाराष्ट्र के सीएम बने। महाराष्ट्र विधानसभा में देवेंद्र फडणवीस का मुख्यमंत्री के रूप में स्वागत किया गया।

महाराष्ट्र के नए सीएम के रूप में देवेंद्र फडणवीस को मुंबई के ऐतिहासिक आजाद मैदान में राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत भाजपा और एनडीए के कई दिग्गज नेता मौजूद रहे।

फडणवीस के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने वाले सितारों की लिस्ट में संजय दत्त, रणबीर कपूर, समेत अन्य एक्टर्स के नाम शामिल हैं

सलमान और शाहरुख ने कार्यक्रम में पहुंचकर एक-दूसरे से मुलाकात की और गले लगाया।

इसके अलावा रणवीर सिंह, रोहित शेट्टी, विद्या बालन, माधुरी दीक्षित जैसे सितारों ने शिरकत की।

कार्यक्रम में ‘रॉकस्टार’ फेम रणबीर कपूर व्हाइट कुर्ता-पायजामा के साथ जैकेट पेयर करते नजर आए। वहीं, 'गली बॉय' रणवीर सिंह ने कार्यक्रम के लिए ऑल-ब्लैक लुक को चुना।

शपथ ग्रहण समारोह में अन्य पार्टियों के कई राजनीतिक हस्तियां भी शामिल हुईं।