बॉलीवुड

पिता बस ड्राइवर-साधारण परिवार, जानें दिलजीत दोसांझ कैसे बने इतने बड़े सुपरस्टार


Saurabh Mall

6 January 2025

फेमस पंजाबी सिंगर दिलजीत आज अपना 41वां बर्थडे मना रहे हैं।

एक्टर-सिंगर दिलजीत का जन्म 6 जनवरी 1984 को पंजाब के जालंधर जिले के दोसांझ गांव में हुआ। उनके पिता एक मामूली बस ड्राइवर थे। उनका बचपन एक साधारण जीवन में बीता।

उन्होंने गुरुद्वारों में कीर्तन गाकर अपने संगीत सफर की शुरुआत की।

साल 2004 में दिलजीत ने अपना पहला म्यूजिक एल्बम "इश्क दा उड़ा आड़ा" रिलीज किया। यह उनका शुरुआती संघर्ष का दौर था, जब उन्हें पहचान बनाने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी।

इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। उनके हिट गाने- देसी दारू, पटियाला पेग, 5 तारा, हस हस, लॉस एंजिल्स, बोर्न टू शाइन, प्रॉपर पटोला ने नेशनल लेवल पर पहचान दिलाई

दिलजीत ने "जट्ट एंड जूलियट," "पंजाब 1984," और "सुपर सिंह" जैसी फिल्मों से पंजाबी सिनेमा में एक नया मुकाम हासिल किया। फिर धीरे-धीरे वह एक मेगास्टार बन गए।

साल 2016 में, उन्होंने फिल्म "उड़ता पंजाब" से बॉलीवुड में डेब्यू किया। इस फिल्म में उनकी एक्टिंग को खूब सराहा गया, और उन्हें फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला।

इसके साथ ही, उन्होंने कोचेला जैसे बड़े इंटरनेशनल स्टेज पर परफॉर्म कर इंडियन को ग्लोबल लेवल पर पहचान दिलाई।

दुनियाभर में आज दिलजीत के करोड़ों चाहने वाले हैं। हाल ही में सिंगर का ‘दिल-लुमिनाटी टूर’ हिट रहा।