इनमें वो एथनिक लुक यानी साड़ी पहने देसी अवतार में दिखाई दे रही हैं।
श्वेता ने पीले रंग की सॉटन साड़ी में तस्वीरें शेयर कीं हैं, इसक साथ उन्होंने ऑलिव ग्रीन ब्लाउज़ पहना।
इन तस्वीरों में श्वेता ने अपने बालों को सिंपल तरीके से स्टाइल किया।
श्वेता इन वायरल फोटोज में मिनिमल मेकअप लुक में नजर आईं।
श्वेता तिवारी के लेटेस्ट साड़ी वाले लुक के बारे में आप क्या सोचते हैं?