भोपाल

हंस पड़ेंगे जब पढ़ेंगे एमपी के इन रेलवे स्टेशनों के नाम


Akash Dewani

16 December 2024

छुलहा- ये रेलवे स्टेशन अमरकंटक से अनूपपुर के रास्ते में मिलता है जो अनूपपुर जिले का हिस्सा है।

बिजुरी- यह स्टेशन भी अनूपपुर जिले में है जो एमपी से छत्तीसगढ़ (सरगुजा, अंबिकापुर रूट) पर जाने वाले रास्ते पर मिलता है।

कड़छा: उज्जैन स्टेशन से कुछ दूर आगे आता है यह स्टेशन, जिसका संचालन रतलाम मंडल द्वारा किया जाता है।

पोलापत्थर: यह स्टेशन भोपाल नागपुर सेक्शन पर धार जिले में आता है।

तुर्की- यह कोई देश नहीं बल्कि सतना-जबलपुर रूट के बीच स्थित एक रेलवे स्टेशन है जो सतना जिले में आता है।

शनिचरा- शनिदेव मंदिर को लेकर प्रसिद्ध एक रेलवे स्टेशन जो ग्वालियर-मुरैना रेल लाइन के बीच पड़ता है।

करकबेल- यह कोई जड़ी-बूटी का नाम नहीं बल्कि नरसिंहपुर जिले में स्थित एक रेलवे स्टेशन का नाम है।

रूपौंद- कटनी जिले में स्थित यह स्टेशन बिलासपुर–कटनी लाइन का हिस्सा है।

सहेली- भोपाल-नागपुर खंड का एक रेलवे स्टेशन है जो नर्मदापुरम जिले में स्थित है।