50 साल की महिला शेयर कारोबारी के डिजिटल अरेस्ट का मामला. पुलिस पूछताछ में इंदौर की इस महिला ने बताया, नहीं पढ़ती अखबार.
पत्रिका में लगातार प्रकाशित हो रहे हैं साइबर क्राइम के नए-नए मामले.
महिला अखबार पढ़ती तो शायद अलर्ट रहती, नहीं होती 1.60 करोड़ रुपए की ठगी का शिकार.
पत्रिका में लगातार खबरें प्रकाशित कर रहा है, हर दिन अखबार पढ़ने वाले पाठक अपडेट और अवेयर हो रहे हैं.
अवेयरनेस के कारण ही डिजिटल अरेस्ट का देशभर में पहला ऐसा मामल सामने आया, जिसमें पुलिस ने लाइव एक्शन लिया और डिजिटली अरेस्ट दुबई के एक कारोबारी को ठगी का शिकार होने से बचाया.
27 नवंबर को पत्रिका ने देशभर में साइबर ठगी के मामले में बड़ा खुलासा किया, Patrika की इस Raid ने कई चेहरों को बेनकाब किया.
28 नवंबर को प्रकाशित जामताड़ा के साइबर ठग से लाइव बातचीत के ये अंश आपको हैरान ही नहीं करेंगे बल्कि, पत्रिका टीम की ये ग्राउंड रिपोर्ट आपको अवेयर भी जरूर कर देगी.
अखबार नहीं पढ़ने वाली महिला के साथ ठगी के मामले के उजागर होते ही पत्रिका ने जन-जन से की अपील, अखबार जरूर पढ़ें, अखबार पढ़ने की आदत आपको बनाए रखती है सजग और जागरूक, तभी तो आप रहेंगे Alert.