भोपाल

मध्यप्रदेश में जिले बनाने की मांग लगातार तेजी से उठ रही है।


Himanshu Singh

2 December 2024

बीना को जिले बनाने की मांग पिछले 40 साल से हो रही है।

सिरोंज तहसील की विदिशा से दूरी करीब 85 किलोमीटर है। वहां के लोगों को प्रशासनिक कार्यों के लिए विदिशा आने में काफी समय लग जाता है।

नर्मदापुरम से अलग करके पिपरिया को अलग जिला बनाया जा सकता है। क्योंकि नर्मदापुरम से पिपरिया की दूरी 70 किलोमीटर है।

सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा था एमपी भौगेलिक दृष्टि से भारत का दूसरा सबसे बड़ा राज्य है।

'जिले तो बढ़ गए हैं, लेकिन सीमाओं को लेकर अभी विसंगतियां हैं।'