पढ़ाई की बात करें तो एमपी के नए DGP (MP New DGP) कैलाश मकवाना ने भोपाल से इंजीनियरिंग की पढ़ाई और बीई की डिग्री हासिल की है। इसके अलावा उन्होंने आईआईटी दिल्ली से एमटेक भी किया है।
1988 बैच के आइपीएस ऑफिसर कैलाश मकवाना ईमानदार छवि के हैं. कैलाश मकवाना (MP New DGP) का विशेष पुलिस स्थापना लोकायुक्त में महानिदेशक पद का कार्यकाल सबसे चर्चित है। उन्होंने पद संभालते ही कई IAS, IPS अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की.
ईमानदारी के चलते 4 साल में 7 बार उनका स्थानान्तरण किया गया. दंतेवाड़ा, बस्तर, मंदसौर और बैतूल जैसे जिलों में कैलाश बतौर एसपी अपनी सेवाएं दे चुके हैं. इसके बाद उन्हें (MP New DGP) डीआईजी इंटेलिजेंस के पद पर नियुक्त किया गया था.
तेज-तर्रार छवि से इतर कैलाश मकवाना (MP New DGP) को गाने का भी शौक है, अक्सर उन्हें गाते हुए देखा जाता है, वे अपने वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर भी करते हैं.
कैलाश मकवाना की अगली पीढ़ी भी भारतीय पुलिस सेवा में अपना योगदान दे रही है। दरअसल उनके (MP New DGP) बेटे ऋषभ मकवाना भी IPS Officer हैं और वर्तमान में बीएसएफ में तैनात हैं।
30 नवंबर को वर्तमान DGP सुधीर कुमार सक्सेना होंगे रिटायर. उस समय फेयरवेल परेड की जिम्मेदारी उनकी बेटी डीसीपी सोनाक्षी सक्सेना को दी गई है. वही 30 नवंबर 2024 को अपने DGP पिता को सलामी देंगी। इससे पहले स्वतंत्रता दिवस पर भी वे परेड की कप्तानी कर चुकी हैं।
तब 1 दिसंबर 2024 को MP के नए DGP कैसाश मकवाना (MP New DGP) पुलिस मुख्यालय (PHQ) में अपना पदभार संभालेंगे.