बॉलीवुड की दुनिया मुंबई से एक्टर सैफ अली खान पर चाकू से हमले की खबर के बाद वे चर्चा में हैं।
लीलावती अस्पताल में भर्ती होने की खबर के बाद भोपाल में उनके परिजन और फैंस भी टेंशन में आ गए।
क्या आप जानते हैं सैफ अली खान का भोपाल से कनेक्शन और यहां है सैफ की अरबों की संपत्ति.
सैफ अली खान भोपाल के शाही खानदान से हैं, पटौदी खानदान के 10वें नवाब.
सैफ अली क्रिकेटर नवाब मंसूर अली पटौदी और एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर के बेटे सैफ को भोपाली नवाब या छोटे नवाब भी कहा जाता है।
आपको जानकर हैरानी होगी कि पुराने भोपाल की आधे से ज्यादा जमीन और आसपास के जंगल के मालिक सैफ अली हैं।
सैफ अली और उनके परिवार के पास यहां हजारों एकड़ जमीन हैं, महल हैं, जो उनकी पुश्तैनी विरासत है.
राहत की बात ये है कि लीलावती अस्पताल में भर्ती सैफ अली खान अब खतरे से बाहर हैं।