मध्य प्रदेश संस्कृति विभाग की ओर से 13 अक्टूबर 2024 को किशोर कुमार की पुण्यतिथि के अवसर पर खंडवा में आयोजित किशोर कुमार सम्मान कार्यक्रम में उन्हें इस पुरस्कार से नवाजा गया।
मुन्नाभाई एमबीबीएस, लगे रहो मुन्ना भाई, 3 इडियट्स जैसी यादगार फिल्में बनाने वाले राजकुमार हिरानी की संजू मूवी की शूटिंग भोपाल में हुई है।
डंकी जैसी रियल लाइफ कहानी को पहली बार समाज के सामने लाने वाले हिरानी की इस फिल्म की शूटिंग भी मध्य प्रदेश के जबलपुर स्थित भेड़ा घाट की खूबसूरत लोकेशन पर शूट की गई है।
खंडवा पहुंचे राजकुमार हिरानी ने एक किस्सा भी सुनाया कि कैसे वे मुंबई स्थित किशोर कुमार के बंगले के बाहर खड़े रहे, लेकिन किसी ने उन्हें अंतिम दर्शन करने अंदर नहीं जाने दिया।
37 साल पुराने उस किस्से को याद करते हुए राजकुमार हिरानी ने कहा कि मैं तब उनके मुंबई वाले घर नहीं जा सका, लेकिन आज किशोर दा ने खुद मुझे अपने असली घर खंडवा में बुला लिया।
राजकुमार हिरानी बोले मैंने कहीं पढ़ा था कि किशोर कुमार मुंबई में रहते थे लेकिन हमेशा यही कहते थे मैं अपने घर वापस जाऊंगा, दूध जलेबी खाऊंगा और वहीं बस जाऊंगा।
मैं आज उनके उसी रियल होम में सम्मान पा रहा हूं। उनकी आवाज का जादू आज भी सदियों से है और कल भी सदियों तक चलता रहेगा।