आवारा (1951): नरगिस, पृथ्वीराज और राज कपूर की यह फिल्म की शूटिंग भेड़ाघाट में हुई थी। हालांकि, इसके तथ्य कम है।
आन (1952): एमपी में शूट होने वाली पहली मूवी जिसमे सुपर स्टार दिलीप कुमार ने अभिनय किया था। इसके कुछ सीन भे इंदौर के लाल बाग महल में हुई थी।
नया दौर (1957): दिलीप कुमार की ही एक और फिल्म जिसकी शूटिंग बुधनी के जंगलों में हुई थी।
किनारा (1977): ग्रैमी अवार्ड विजेता गुलजार, धर्मेंद्र, हेमा मालिनी और जीतेंद्र की यह मूवी मांडू में शूट हुई थी।
प्यार किया तो डरना क्या (1998): सलमान खान और काजोल की इस मूवी की शूटिंग इंदौर के DALY कॉलेज में हुई थी।
पीपली लाइव (2010): किसानों की आत्महत्या पर आधारित यह कॉमेडी फिल्म की शूटिंग टीकमगढ़, खुरई, भोपाल और इंदौर में हुई थी।
बाजीराव मस्तानी (2015): रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की इस मूवी की शूटिंग का कुछ हिस्सा महेश्वर के नर्मदा घाट और अहिल्या किले में फिल्माया गया था।
भूल भुलैया 3 (2024): हाल ही में आई कार्तिक आर्यन की फिल्म की शूटिंग ओरछा किले और ओरछा के मंदिरों के पास हुई है।