सबसे पहले सरकारी पोर्टल www.mygov.in पर जाएं और Register Now पर अकाउंट बनाएं।
होमपेज पर “मन की बात” का विकल्प खोजें और उस पर क्लिक करें।
Share Your Ideas या Contribute Now पर जाएं और जो फॉर्म ओपन होगा उसमें अपना नाम, मोबाइल नंबर, अन्य पूछी गई जानकारी को भरे।
दिए गए टेक्स्ट बॉक्स में अपनी पॉजिटिव कहानी या सुझाव को 300-500 शब्दों में लिखें।
यदि आपके पास कोई संबंधित दस्तावेज़, तस्वीर या वीडियो है तो उसे अपलोड करें।
भरी गई जानकारी को एक बार चेक करने के बाद उसे Submit पर जाकर जमा करें।
सबमिशन के बाद आपको एक Reference ID प्राप्त होगी। इसे भविष्य के लिए सुरक्षित रखें।
इसी पोर्टल पर लॉगिन करके आप अपनी कहानी के स्टेटस की जांच भी कर सकते हैं।
सरकारी पोर्टल के अलावा आप अपनी कहानी डाक और सोशल मीडिया खासकर X (Twitter) के जरिए भी पीएम मोदी तक पहुंचा सकते है।