भोपाल

20 रुपए में दांतों की समस्या से मिलेगा छुटकारा


Avantika Pandey

30 November 2024

मुंह की सफाई करना बेहद जरुरी है नहीं तो दांतों और मसूड़ों से संबंधीत कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इनमें मसूड़ों से खून आना, दांतों का हिलना, मुंह से बदवू आना आदि शामिल है।

अब मुंह की इन बीमारियों से छुटकारा पाना आसान हो गया है। सिर्फ 15 से 20 रुपए खर्च करके आप खराब दांतो और मसूड़़ों का इलाज कर सकते है। दरअसल एम्स द्वारा प्राकृतिक तरीकें से एक ब्रश बनाया गया है जो आपके दांतों को स्वस्थ रखेगी।

यह ब्रश नीम की लकड़ी और लौकी के लुफ्फा से बना है, जो ना केवल दांतों को साफ करेगा, बल्कि मसूड़ों को भी स्वस्थ रखेगा। इसकी कीमत 15 से 20 रुपए के बीच रखी जाएगी।

AIIMS के दंत चिकित्सा विभाग के एडिशनल प्रोफेसर डॉ. अंशुल राय को भारत सरकार से अप्रैल में कॉपीराइट मिला था। तब से ही इस गम मसाजिंग ब्रश को आमजन तक पहुंचाने की दिशा में कार्य चल रहा है।

डॉ. अंशुल राय ने बताया कि अभी सभी ब्रश सिर्फ दांतों को ध्यान में रखते हुए तैयार किए गए। जो मसूड़ों को चोट पहुंचाते हैं। जबकि मजबूत दांतों के लिए स्वस्थ मसूड़े सबसे ज्यादा जरूरी हैं।