मध्यप्रदेश समेत पूरे देश में जगमगाती लाइटों, फूलों की लड़ियों और पटाखों की डिमांड देखने को मिल रही है। लेकिन मिट्टी के दीयों के बिना दीपावली अधूरी मानी जाती है। जान लीजिए क्यों होते हैं मिट्टी के दीये खास...
मिट्टी के दीपक पर्यावरण के लिए सुरक्षित होते है।
वातावरण को शुद्ध और पवित्र बनाते हैं मिट्टी के दिये।
मिट्टी के दिये अपनी हल्की रोशनी के चलते मानसिक शांति देते हैं।
मिट्टी का दिया बिना बिजली के जलता है, जिससे ऊर्जा की कम खपत होती है।
सरसों के तेल से जला दीपक वातावरण में हल्की सुगंध फैलाते है।