बातों में उलझाकर ये साइबर ठग लोगों की मेहनत की कमाई लूट रहे हैं।
अब ठगों ने मोबाइल में छिपे सीक्रेट नंबर (कोड) का इस्तेमाल ठगी में करना शुरू कर दिया है।
वे सिम कार्ड बंद होने का झांसा देकर लोगों को गुमराह कर रहे हैं।
फिर बातों में फंसाकर मोबाइल में छिपे 21 या 67 जैसे सीक्रेट कोड डायल करने को कहते हैं।
सीक्रेट कोड डायल करते ही फोन ठग फोन हैक कर रहे हैं।
इसमें ओटीपी नहीं आता लेकिन फिर भी आपको खाता खाली हो जाता है।
साइबर ठगों की चाल से बचने का एक ही तरीका है अलर्ट रहें, जागरूक बने और सुरक्षित रहें।