ब्यूटी टिप्स

Wedding Makeup Tips: परफेक्ट मेकअप करना चाहते हैं तो इन 7 स्टेप्स को न भूलें


MEGHA ROY

21 November 2024

स्टेप 1: क्लिंजिंग की मदद से सबसे पहले अपने फेस को अच्छे से वॉश कर लें। क्योंकि अच्छा मेकअप करने से पहले यह बेहद जरूरी है। ध्यान रखें कि अपने स्किन टाइप के अनुसार कम pH वाले फेस वॉश का उपयोग करें।

स्टेप 2: प्राइमर किसी भी मेकअप को परफेक्ट बनाने के लिए बेहद जरूरी है। इसलिए एक अच्छा प्राइमर का उपयोग करें क्योंकि यह आपकी स्किन और मेकअप के बीच एक शील्ड की तरह काम करता है।

स्टेप 3: अपने स्किन टोन के हिसाब से एक अच्छा फाउंडेशन का चयन करें। अगर आपकी स्किन बहुत ड्राई है तो आप मॉइश्चराइजिंग फाउंडेशन का इस्तेमाल करें। इससे आपका मेकअप लंबे समय तक सही रहेगा।

स्टेप 4: कंसीलर चेहरे के स्पॉट को छिपाने में मदद करता है। इसका भी चयन अपने स्किन टोन के हिसाब से ही करें।

स्टेप 5: आई मेकअप की बात करें तो सबसे जरूरी होता है मस्कारा, एक वॉटरप्रूफ काजल और आईलाइनर आंखों को काफी खूबसूरत दिखने में मदद करते हैं। वहीं, आप एक अच्छा आईशैडो ले सकते हैं, जैसे न्यूड शेड, जो आंखों को और भी खूबसूरत बना सकता है।

स्टेप 6: लिपस्टिक लिप कलर अपनी पसंद के अनुसार लगाएं जो आपके लुक को कंट्रास्ट करें। न्यूड लिपस्टिक का चयन काफी अच्छा रहेगा, यह कलर काफी यूनिक लुक देता है।

स्टेप 7: अपने गालों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए आप अपने स्किन टोन के हिसाब से ब्लश का कलर चुन सकते हैं, जिससे फेस काफी एलिगेंट दिखता है।