एलोवेरा और कोकोनट रिमूवर:स्किन के लिए एलोवेरा और कोकोनट दोनों ही फयदेमंद होते हैं। इसका इस्तेमाल आप मेकअप रिमूवर करने में कर सकती हैं।
कैसे बनाएं :एलोवेरा और कोकोनट ऑयल को मिक्स करें और उसमें ग्लिसरीन डालकर अच्छे से मिलाएं। फिर इस मिश्रण को कांच के कंटेनर में स्टोर करके फ्रिज में रख दें।
अप्लाई करने का तरीका:मेकअप को रिमूव करने के लिए मेकअप रिमूवर को कॉटन वाइप्स में लगाकर चेहरे पर अप्लाई करें।
गुलाब जल और ग्रीन टी:सेंसिटिव स्किन के लिए गुलाब जल इस्लाम करना चाहिए क्योंकि यह एक नैचुरल वॉटर है। इसके साथ ग्रीन टी का इस्तेमाल त्वचा को ठंडक पहुंचाता है।
कैसे बनाएं:पहले ग्रीन टी बना लें और उसे ठंडा कर लें। फिर गुलाब जल और जोजोबा ऑयल डालकर अच्छे से मिलाएं। इस मिश्रण को टाइट कंटेनर में डालकर फ्रिज में रख दें।
अप्लाई करने का तरीका: इसका इस्तेमाल करने के लिए कॉटन वाइप्स में मिश्रण डालें और चेहरे पर लगाएं।
डिसक्लेमर: इस लेख में दी गई जानकारी केवल जागरूकता के लिए है और यह किसी चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं है। पाठकों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी दवा या उपचार को अपनाने से पहले विशेषज्ञ या डॉक्टर से सलाह लें।