Hair Care: अगर आप अपने बालों को घना और काला बनाना चाहते हैं तो सरसों के तेल में इन तीन चीजों का इस्तेमाल करके आप अपने बेजान बालों को सुंदर और मजबूत बना सकती हैं।
करी पत्ता: करी पत्ता एक प्राकृतिक औषधि है, जिसे बालों के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है। यह बालों को पोषण और चमक देने के साथ-साथ उन्हें मजबूत भी बनाता है।
कैसे बनाएं: 1कप सरसों के तेल में मुट्ठीभर करी पत्तियां डालकर धीमी आंच पर गर्म करें। जब पत्तियां काली हो जाएं तो आंच बंद करके तेल छानकर बालों में लगाएं।
मेथी के दाने: मेथी के दाने बालों के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं। ये न केवल बालों की जड़ों को मजबूत करते हैं, बल्कि बालों को तेजी से बढ़ने में भी मदद करते हैं।
कैसे बनाएं: 1 कप सरसों के तेल में 2 चम्मच मेथी के दाने डालकर धीमी आंच पर गर्म करें। जब दाने ब्राउन हो जाएं तो आंच बंद करके तेल छानकर बालों में लगाएं।
आंवला: आंवला बालों के लिए एक अद्भुत फायदेमंद होते तत्व है, जो बालों को पोषण देने के साथ-साथ उन्हें काला और चमकदार बनाता है।
कैसे बनाएं: सरसों के तेल में कुटे हुए आंवले डालकर धीमी आंच पर पकाएं। जब आंवला का रंग बदल जाए तो आंच बंद कर दें और तेल छानकर बालों में लगाएं।