बॉलीवुड की शानदार अदाकारा और स्टाइल आइकन दीपिका पादुकोण कल अपना जन्मदिन मनाने वाली हैं। दीपिका सिर्फ अपनी बेहतरीन अदाकारी के लिए ही नहीं, बल्कि अपने ग्रेसफुल और ट्रेंडी स्टाइल के लिए भी मशहूर हैं।
अगर आप भी नए साल में अपने लुक में बदलाव लाना चाहती हैं, तो दीपिका के कुछ यादगार हेयरस्टाइल्स से इंस्पिरेशन लें सकती हैं।
मेसी बन: अगर आप जल्दी में हैं और कम मेहनत में क्लासी लुक पाना चाहती हैं, तो दीपिका का यह मेसी बन परफेक्ट है। आप इसे सिंपल मेकअप और एथनिक आउटफिट के साथ पेयर कर सकती हैं।
बॉब हेयरस्टाइल: दीपिका का बॉब हेयरकट उन पर शानदार लगता है। अगर आप बालों को छोटा रखना चाहती हैं और ट्रेंडी दिखना चाहती हैं, तो यह लुक आपके लिए बेस्ट हो सकता हैं।
ब्रेडेड हेयर पोनीटेल: स्पोर्टी और ट्रेंडी लुक के लिए दीपिका की यह हेयरस्टाइल परफेक्ट है। आप इसे वेस्टर्न आउटफिट के साथ ट्राई कर सकती हैं।
मिडिल पार्टेड बन: यह हेयरस्टाइल दीपिका के ट्रेडमार्क लुक्स में से एक है। अगर आप साड़ी या लॉन्ग गाउन के साथ कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं, तो आप मिडिल पार्टेड बन हेयरस्टाइल कैरी कर खूबसूरत दिख सकती हैं।
क्राउन ब्रेड बन: यह हेयरस्टाइल शादी या पार्टी जैसे खास मौकों के लिए शानदार है। दीपिका की तरह आप भी इसे हेवी ज्वेलरी और एथनिक वियर के साथ कैरी कर अपने लुक में चार चांद लगा सकती हैं।