ब्यूटी टिप्स

Coffee in winter: सर्दियों में त्वचा को दे सेलेब्रिटी वाला ग्लो अब घर पर ही, जानिए कैसे ?


MEGHA ROY

30 November 2024

कॉफी का इस्तेमाल चेहरे की रंगत को निखारने के लिए अलग-अलग तरीकों से किया होगा। लेकिन अगर असर नहीं दिख रहा है, तो आप ये फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं।

सामग्री: कॉफी, बेसन, गुलाब जल और एलोवेरा जेल।

कैसे बनाएं: 1 चमच कॉफ़ी में 1/2 टेबल स्पून बेसन डालें और फिर 2 चमच गुलाब जल डालें, फिर 1/2 टेबल स्पून एलोवेरा जेल डालें। फिर सभी चीज़ों को मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट बना लें।

इस्तेमाल करने का तरीका: सबसे पहले अपने चेहरे को एक क्लीनजर से साफ करके स्टीम ले लें। फिर तैयार किए गए मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाएं। ध्यान रहे, फेस पैक लगाने के बाद 15-20 मिनट तक चेहरे पर कोई हलचल न करें, वरना स्किन ब्रेकेज हो सकती है।

जब पेस्ट चेहरे पर सूख जाए, तो उसे हल्के हाथों से रब करके चेहरे को पानी की मदद से धो लें।

कितनी बार इस्तेमाल करें: इसको हफ्ते में दो बार इस्तेमाल करें, जिससे आपकी डेड स्किन हट जाएगी और निखार भी बढ़ेगा

डिसक्लेमर: इस लेख में दी गई जानकारी केवल जागरूकता के लिए है और यह किसी चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं है। पाठकों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी दवा या उपचार को अपनाने से पहले विशेषज्ञ या डॉक्टर से सलाह लें।