Skin Care Tips: रात को स्किन रिपेयर होने का सबसे अच्छा समय होता है। अगर आप इस समय अपनी त्वचा का सही ध्यान रखेंगे तो सुबह चेहरा बेहद सुंदर और ग्लोइंग नजर आएगा। आइए जानते हैं,उन 5 आसान चीजों के बारे में जो सोने से पहले लगाने से आपकी त्वचा में निखार लाएंगी।
Night cream: रात में नाइट क्रीम का इस्तेमाल जरूर करें। यह आपकी स्किन को रिपेयर करती है और उसे गहराई तक पोषण देती है। इसे हल्के हाथों से लगाएं और मसाज करें।
Eye cream: आंखों के नीचे की त्वचा पतली और सेंसिटिव होती है। डार्क सर्कल्स और थकान कम करने के लिए सोने से पहले आई क्रीम लगा लें। इससे सुबह आपकी त्वचा फ्रेशनेस फील करेंगी।
Face oil: अगर आपकी त्वचा रूखी रहती है, तो फेस ऑयल बेहद फायदेमंद होते है। यह त्वचा को नमी देता है और उसे मुलायम बनाता है। सोने से पहले इसके कुछ बूंदें लगाएं।
Lip balm: होठों को सॉफ्ट और नमी से भरा रखने के लिए सोने से पहले लिप बाम लगाएं। इससे सुबह आपके होठ मुलायम और चमकदार लगेंगे।
Serum: सीरम का असर गहराई तक होता है। यह डार्क स्पॉट्स, डलनेस और झुर्रियों को कम करने में मदद करता है। इसे हर रात लगाना आपकी त्वचा के लिए फायदेमंद होगा।