बाड़मेर

Rajasthan News: राजस्थान की 3 ग्राम पंचायत बनी नगरपालिका


Lokendra Sainger

13 November 2024

राजस्थान के इस जिले को बड़ी खुशखबरी मिली है। भजनलाल सरकार ने इन 3 ग्राम पंचायतों को नगरपालिका में तब्दील किया है।

ग्राम पंचायत की सीमा को नगरपालिका की सीमा मानते हुए मौजूदा सरपंच को अध्यक्ष एवं वार्ड पंच अब पार्षद बनाए गए है।

11 माह तक इन नगर पालिकाओं का संचालन कैसे होगा और किस तरह से अब यह कार्य करेगी इसको लेकर खाका तैयार हो रहा है।

तीनों ग्राम पंचायतों का मौजूदा क्षेत्रफल ही नगरपालिका का क्षेत्रफल माना जाएगा। परिसीमन होने के बाद में ही फिर पूरे नगरपालिका क्षेत्र तैयार होगा।

ग्राम पंचायत की वर्ष 2011 की जनगणना की आबादी को इस क्षेत्र में शामिल किया गया है। ऐसे में नगरपालिका नियम के अनुसार एक व्यक्ति पर 2700 रुपए मासिक विकास कार्य खर्च होंगे।

नगरपालिका क्षेत्र की सफाई के लिए 1000 व्यक्ति पर 04 सफाईकर्मियों को नियुक्त किया जाना है। ग्राम पंचायत में पूर्व में कार्य करने वाले सफाईकर्मी अभी यथावत रहेंगे।

बाड़मेर जिले की चौहटन, गुड़ामालानी और धोरीमन्ना तीन बड़ी ग्राम पंचायतों को नगरपालिका घोषित किया गया है। कार्यरत तहसीलदार या एसडीएम को नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी का कार्यभार देकर संचालित करने की संभावना है।