बहराइच की जिलाधिकारी मोनिका रानी को प्रधानमंत्री पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
उन्हें यह पुरस्कार 'सेवा से संतृप्तिकरण अभियान' के सफल क्रियान्वयन, विकसित भारत संकल्प यात्रा के आयोजन, और बहराइच को आकांक्षी जिले के रूप में चतुर्मुखी विकास के लिए दिया जा रहा है।
मोनिका रानी 2011 बैच की आईएएस अधिकारी हैं और उन्होंने 2010 में यूपीएससी परीक्षा में ऑल इंडिया 70वीं रैंक हासिल की थी।
मोनिका रानी ने मात्र 29 साल की उम्र में यूपीएससी परीक्षा पास की और हरियाणा के गुरुग्राम की निवासी हैं।
उन्होंने बीकॉम और एमए (इकोनॉमिक्स) की पढ़ाई पूरी की है। मोनिका रानी की शादी 2005 में हुई थी, और वह एक बच्चे की मां हैं।