होंडा अपनी नेक्स्ट जनरेशन अमेज (Honda Amaze) को 4 दिसंबर को लॉन्च लिए तैयार है। इसकी संभावित कीमत 7.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आसपास होगी।
टोयोटा की नेक्स्ट जनरेशन कैमरी 11 दिसंबर को भारतीय बाजार में एंट्री करने को तैयार है। इसकी संभावित कीमत 50 लाख रुपये एक्स-शोरूम के आसपास होगी।
किआ, भारत में अपने अगले बड़े प्रोडक्ट के रूप में Kia Syros SUV को 19 दिसंबर को लॉन्च करेगी। संभावित कीमत 9 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आसपास हो सकती है।
हुंडई ने पुष्टि की है कि जनवरी 2025 में क्रेटा ईवी को लॉन्च करेगी, दिसंबर में इसका खुलासा भी किया जा सकता है। संभावित कीमत 20 लाख रुपये के आसपास होने की उम्मीद है।
मारुति सुजुकी ई विटारा को 2025 के मध्य तक भारत में लॉन्च किया जाएगा। ऑटो एक्सपो 2023 में, इस मॉडल के प्री-प्रोडक्शन कॉन्सेप्ट eVX को दिखाया गया था।
यह नए HEARTECT-e प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी, मारुति ई विटारा को दो बैटरी पैक ऑप्शंस 49kWh और 61kWh के साथ पेश किया जाएगा। रेंज की बात करें तो 500 किमी से ज्यादा होने की उम्मीद है।
स्कोडा काइलैक की शुरूआती कीमत 7.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। कंपनी इसके सभी वेरिएंट की कीमतों का खुलासा 2 दिसंबर 2024 को होगा, इसी दिन से कार की बुकिंग भी चालू होगी।