New Bajaj Chetak EV: बजाज ऑटो ने भारत में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर बजाज चेतक को नए अपडेट के साथ लॉन्च कर दिया है। यह ब्रांड के 3500 सीरीज के तहत दो वेरिएंट 3501 और 3502 में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
नई चेतक ईवी में 35 लीटर का बड़ा बूट स्पेस मिलता है।
नई चेतक ईवी में 950 वॉट का ऑन-बोर्ड चार्जर मिलता है जिससे 3 घंटे में बैटरी को 0-80% तक चार्ज किया जा सकता है।
नई चेतक ईवी में 5 इंच की एक नई टीएफटी टच स्क्रीन के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है।
नई चेतक ईवी की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1.20 लाख रुपये है।
नई चेतक ईवी की रेंज अब 150+ किलोमीटर से ज्यादा हो गई है।
नई चेतक ईवी एक में अब लंबा फ्लोरबोर्ड और लॉन्ग सिंगल पीस मिल जाती है, जिसकी लंबाई 80 मिमी बढ़ा दी गई है।
नई चेतक ईवी के व्हीलबेस को 25 मिमी बढ़ा दिया गया है।
नई चेतक ईवी अब 3.5 किलोवाट की बड़ी बैटरी मिलती है, बैटरी की सेफ्टी के लिए मेटल शीट का यूज किया गया है।