धर्म/ज्योतिष

बिना टेलीस्कोप शाम को देख सकेंगे आकाश में खूबसूरत नजारा, ऐसे नजर आएंगे शुक्र और चंद्रमा


Pravin Pandey

5 October 2024

5 अक्टूबर 2024 की शाम आकाश में दुर्लभ खगोलीय घटना नजर आएगी। शुक्र और चंद्र का ऐसा दर्शन लंबे समय के बाद होता है। आइये जानते हैं क्या होने वाला है …

नेशनल अवार्ड प्राप्त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू ने बताया कि नवरात्रि के तीसरे दिन की शाम दक्षिण - पश्चिमी आकाश में सूर्य के अस्‍त होने के बाद हंसियाकार चंद्रमा और बिंदी के रूप में चमकता शुक्र जोड़ी सी बनाते दिखेंगे।

इस दुर्लभ आकाशीय घटना को बिना किसी टेलिस्‍कोप के नंगी आंखों से ही देख सकते हैं। घारू के मुताबिक वीनस और मून आपस में सिमटे से 5 डिग्री से कम के अंतर पर होंगे । इस नजदीकियों को टेक्‍निकल रूप से एपल्‍स कहा जाता है।

सारिका ने बताया कि ये खगोलीय जोड़ी क्षितिज से लगभग 14 डिग्री उपर रहकर धीरे-धीरे नीचे आते जाएंगे । इस जोड़ी को सूर्यास्‍त के बाद 1 घंटे से कुछ अधिक समय तक देखा जा सकेगा ।

इस समय हंसियाकार चंद्रमा माइनस 9.9 के मैग्‍नीट्यूड से चमक रहा होगा तो वीनस माइनस 4 मैग्‍नीट्यूड से चमक रहा होगा । बता दें कि नई दिल्ली में शनिवार को शाम 6.02 बजे सूर्यास्त होगा।