अजमेर से करीब 15 किमी दूर है विश्व विख्यात तीर्थ नगरी पुष्कर।
पुष्कर पशु मेले में ऊंट, घोड़े, भैंसे, गाय सहित अन्य जानवरों की खरीद फरोख्त होती है।
चौंक जाएंगे आप, इस मेले में करोड़ों रुपए पशु बिक जाते हैं। मेले में ऊंटों को इतना सजाया जाता है कि देखने वाले देसी-विदेशी पर्यटक चकित रह जाते हैं।
मेले में देसी-विदेशी पर्यटकों को लुभाने के लिए देसी खेल होते हैं।
सैलानियों के लिए मूंछ, टरबन, दुल्हा-दुल्हन बनो, रंगोली, मांडना जैसी प्रतियोगिताएं होती हैं।
यहां पर मिलता है चमड़े का शानदार सामान।