अजमेर

रेगिस्तान के जहाज का डांस देखकर हैरान हो गए पर्यटक।


Sanjay Kumar Srivastava

11 November 2024

मेले में गोरबंद और नरवरिया घुंघरू पहने ऊंटों के नृत्य ने पर्यटकों को लुभाया।

‘लंगड़ी टांग’ में जीतीं विदेशी बालाएं। इस खेल में महिलाओं ने जमकर हिस्सा लिया।

मालपुआ के दीवाने हुए पर्यटक। पाली का गुलाब हलवा, नागौर का चमचम, ब्यावर की तिलपट्टी, आबू रोड की रबड़ी, सांभर की फीणी, जोधपुर की मावा कचोरी, बीकानेर का रसगुल्ला व अलवर का लालमावा की भी है डिमांड।

साधु-संतों संग विदेशी सैलानी भी तीर्थनगरी में पारंपरिक नृत्यों पर झूमने से अपने आप को रोक नहीं सके।

यह भी अपने को नहीं रोक सके। राजस्थान के परंपरागत खेल सतोलिया का विदेशी पर्यटकों ने लुत्फ उठाया।

यह फिल्म स्टार की नहीं, अश्वों की है वैनिटी वैन। चौंक गए न।

कैमल सफारी का आनंद लेते विदेशी पर्यटक।