सोमवार को जारी रिपोर्ट में विदिशा मध्य प्रदेश के सभी जिलों की सूची में चौथे स्थान पर है। शहर से लेकर गांव तक आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर चलाए जा रहे शिविरों में सोमवार तक 62597 नागरिकों में से 6209 यानी 9.92 प्रतिशत नागरिकों का कार्ड बनाया जा चुका है। विशेष अभियान में अब तक सबसे अधिक बैतूल में 16.03 प्रतिशत का कार्ड बन पाया है।
दूसरे नंबर पर 12.10 प्रतिशत के साथ नर्मदापुरम और तीसरे नंबर पर 11.77 प्रतिशत कार्ड बनाने के साथ बालाघाट जिला है। भोपाल में तय लक्ष्य की तुलना में 4.85 प्रतिशत, रायसेन में 2.99 प्रतिशत और राजगढ़ में 1.86 प्रतिशत का कार्ड बन सका है। जबकि सिहोर में विशेष अभियान के तहत केवल दो वरिष्ठ नागरिक का कार्ड बन पाया है।
PMJAY – Beneficiary Portal: ऑनलाइन भी कर सकते हैं आवेदन