विदिशा

PMJAY: 70 वर्ष की आयु वालों के बन रहे हैं आयुष्मान कार्ड, यह जिला सबसे आगे निकल गया

PMJAY: आयुष्मान भारत योजना (ayushman bharat yojana) के तहत विदिशा मध्य प्रदेश के सभी जिलों की सूची में चौथे स्थान पर है। वर्तमान में 70 वर्ष या इससे अधिक आयु वर्ग वाले वरिष्ठ नागरिकों का आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है।

विदिशाNov 12, 2024 / 11:26 am

Manish Gite

PMJAY: आयुष्मान भारत योजना (ayushman bharat yojana) के तहत वर्तमान में 70 वर्ष या इससे अधिक आयु वर्ग वाले वरिष्ठ नागरिकों का आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। वरिष्ठ नागरिकों का कार्ड बनाने के लिए प्रदेश के सभी जिलों में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। विशेष अभियान में विदिशा जिला संभाग के अन्य दूसरे जिलों की तुलना में सबसे आगे है।
सोमवार को जारी रिपोर्ट में विदिशा मध्य प्रदेश के सभी जिलों की सूची में चौथे स्थान पर है। शहर से लेकर गांव तक आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर चलाए जा रहे शिविरों में सोमवार तक 62597 नागरिकों में से 6209 यानी 9.92 प्रतिशत नागरिकों का कार्ड बनाया जा चुका है। विशेष अभियान में अब तक सबसे अधिक बैतूल में 16.03 प्रतिशत का कार्ड बन पाया है।
दूसरे नंबर पर 12.10 प्रतिशत के साथ नर्मदापुरम और तीसरे नंबर पर 11.77 प्रतिशत कार्ड बनाने के साथ बालाघाट जिला है। भोपाल में तय लक्ष्य की तुलना में 4.85 प्रतिशत, रायसेन में 2.99 प्रतिशत और राजगढ़ में 1.86 प्रतिशत का कार्ड बन सका है। जबकि सिहोर में विशेष अभियान के तहत केवल दो वरिष्ठ नागरिक का कार्ड बन पाया है।
PMJAY – Beneficiary Portal: ऑनलाइन भी कर सकते हैं आवेदन

गांवों में भी लगाए जा रहे शिविर

आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए शुरू विशेष अभियान के तहत 70 वर्ष या इससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक स्वयं भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। वरिष्ठ नागरिक का कार्ड बनाने के लिए पूर्व की तरह किसी भी संस्था या ऑपरेटर का पंजीयन जरूरी नहीं है। कियोस्क सेंटर सहित अन्य केंद्रों पर भी कार्ड के लिए आवेदन किया जा सकता है। जिला प्रशासन की ओर से वर्तमान में प्रत्येक गांव में शिविर का आयोजन किया जा रहा है। आशा व एएनएम कार्यकर्ता के साथ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व पंचायत सचिव भी इस कार्य में लगाए गए हैं।

संबंधित विषय:

Hindi News / Vidisha / PMJAY: 70 वर्ष की आयु वालों के बन रहे हैं आयुष्मान कार्ड, यह जिला सबसे आगे निकल गया

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.