रेप के मामले में पुलिस में केस दर्ज होने की भनक लगते ही विदिशा बीजेपी जिला उपाध्यक्ष योगेंद्र सोलंकी खड़ेर ने पार्टी के जिला अध्यक्ष राकेश जादौन को अपना इस्तीफा भेज दिया और फरार हो गया। इस बीच पुलिस की कई टीमें उसके ठिकानों पर दबिश दे रही हैं।
यह भी पढ़ें: स्कूल में बेहोश होने लगे स्टूडेंट और टीचर, एक-एक कर गिरे 16 बच्चे, डॉक्टर्स भी हैरान यह भी पढ़ें: एमपी में बनेगा चंडीगढ़ जैसा मेगा प्लांड शहर, 118 किमी के दायरे में डेवलप होगा नया महानगर
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि योगेंद्र सोलंकी करीब 4 साल से धमकाकर उसके साथ दुष्कर्म कर रहा है। किसी को भी इस संबंध में बताने पर युवती के मां-पिता और भाइयों की हत्या की धमकी देता है। आखिरकार युवती ने हिम्मत जुटाई और 5 दिसंबर को नटेरन पुलिस को शिकायत कर दी। पुलिस ने बीजेपी नेता योगेंद्र सोलंकी पर केस दर्ज कर लिया।
पीड़िता के अनुसार, ‘योगेंद्र सोलंकी करीब 4 साल पहले एक दिन घर आए तब मम्मी पापा और भाई कोई नहीं था। घर पर अकेली होने का फायदा उठाते हुए उसने डरा-धमकाकर मेरे साथ दुष्कर्म किया। किसी को बताने पर मां-बाप और भाइयों की हत्या की धमकी दी। डर के कारण मैंने किसी को कुछ नहीं बताया। इसके बाद कई बार डरा-धमकाकर दुष्कर्म किया।
इस संबंध में नटेरन थाना प्रभारी आशुतोष सिंह ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है। इधर कांग्रेस ने आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजने और उसके घर पर बुलडोजर चलाने की मांग की। कांग्रेस जिला अध्यक्ष मोहित रघुवंशी ने कहा कि पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए कांग्रेस सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करेगी।