विदिशा

ट्रेन आते ही जगमगाएगा प्लेटफार्म, जाते ही 70 फीसदी लाइट बंद होगी

विदिशा रेलवे स्टेशन पर सर्किट ऑटोमेशन का काम हुआ पूरा

विदिशाJan 08, 2021 / 08:43 pm

govind saxena

ट्रेन आते ही जगमगाएगा प्लेटफार्म, जाते ही 70 फीसदी लाइट बंद होगी

विदिशा. पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल मंडल के विदिशा रेलवे स्टेशन पर अब ऊर्जा संरक्षण की दिशा में नवाचार हुआ है। यहां 30-70 सर्किट ऑटोमेशन का काम पूरा कर लिया गया है, जिससे अब इन स्टेशनों के प्लेटफार्म पर ट्रेन के आते ही पूरा प्लेटफार्म अपने आप ही पूरी लाइट से जगमगा उठेगा। इसके बाद जैसे ही टे्रन प्लेटफार्म से रवाना होकर होम सिंग्नल छोड़ेगी, वैसे ही प्लेटफार्म की 70 फीसदी लाइट बंद हो जाएगी और 30 प्रतिशत लाइट अन्य ट्रेनों की प्रतीक्षा कर रहे यात्रियों की सुविधा के लिए जलती रहेगी। लाइट का यह 30-70 ऑटोमेशन का काम रात भर हर ट्रेन के आने-जाने के साथ यथावत चलता रहेगा। भोपाल मंडल के जनसंपर्क विभाग के सूबेदार सिंह ने बताया कि इस व्यवस्था में प्लेटफार्म की लाइट्स को होम और स्टार्टर सिंग्नल से जोड़ दिया गया है। जब ट्रेन होम पर आने के सिंग्नल मिलेंगे तो प्लेटफार्म की पूरी लाइट जल उठेंगी और जब तक ट्रेन प्लेटफार्म पर खड़ी रहेगी तब तक सभी लाइट जलती रहेंगी। जब गाड़ी को स्टार्टर सिंग्नल मिलेंगे और वह ट्रेन रवाना होकर स्टार्टर सिंग्नल से गुजरेगी वैसे ही प्लेटफार्म की 70 फीसदी लाइट अपने आप बुझ जाएंगी। इस नवाचार से पूरी रात जलने वाली लाइट से होने वाली ऊर्जा खपत पर काफी अंकुश लग सकेगा और करीब ऊर्जा के साथ ही हर माह बड़ी आर्थिक बचत भी रेलवे को हो सकेगी।

Hindi News / Vidisha / ट्रेन आते ही जगमगाएगा प्लेटफार्म, जाते ही 70 फीसदी लाइट बंद होगी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.