पढ़ें ये खास खबर- कहीं आप तो नहीं पी रहे ये मिलावटी दूध? जानलेवा है ये, सामने आई सच्चाई
गुस्साए ग्रामीणों ने आग के हवाले किया ट्रक
देर रात हुई इस घटना पर संज्ञान लेते हुए शहर के एसपी भरत भूषण शर्मा ने घटना पर संज्ञान लेने के बाद शनिवार को मीडिया बातचीत में बताया कि, इस मामले में 50 स्थानीय लोगों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने समेत अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है, साथ ही मामले की विवेचना भी शुरु कर दी है। बता दें कि, शुक्रवार देर रात विदिशा हाइवे पर एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आईं दर्जनभर गायों की मौके पर मौत हो गई। इसपर गुस्साए ग्रामीणों ने ट्रक को आग के हवाले कर दिया था। बाद में सागर-भोपाल मार्ग पर चक्काजाम भी किया। कड़ी मशक्कत के बाद घटना के बाद पुलिस ने उपद्रवियों को खदेड़ कर चक्काजाम खोला। इस दौरान पुलिस को हल्के बल का इस्तेमाल भी करना पड़ा।
ये हुआ था देर रात
आपको बता दें कि, सागर से भोपाल जाने वाले एक ट्रक ने विदिशा हाईवे पर लगभग दो दर्जन से अधिक गायों को कुचल दिया, जिसमें दर्जनभर गायों की मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वहां और भी कई गायें थीं, जो ट्रक की चपैट में आकर घायल हुई थीं। इधर, हिंदूवादी संगठनों को जब गायों के मरने की जानकारी हुई तो फौरन ही बाय विदिशा सागर हाईवे पर पहुंचकर चक्काजाम किया। गुस्साए लोगों ने पकड़े गए ट्रक को भी आग के हवाले कर दिया। इधर, जब पुलिस को घटना की जानकारी लगी तो वो भी भारी पुलिस अमला मौके पर पहुंचा जानकारी मिली है कि, इलाके में अब भी तनाव के हालात हैं।