आपको बता दें कि हाथरस में भीड़ के कारण हुई दुर्घटा में 122 लोग कुचल कर मर गए थे।
उक्त परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने 2 और प्रवेश गेट बनाने का निर्णय लिया है। इसमें से एक गेट तो सावन शुरू होने के पहले बन भी जायेगा।
आपको बता दें कि इस बार 22 जुलाई को सावन का पवित्र महीना शुरू हो रहा। सावन के पहले सोमवार को परंपरा के अनुसार यादव बिरादरी के लोग सबसे पहले बाबा विश्वनाथ का जलाभिषेक करते हैं। इस वजह से यहां बहुत ज्यादा भीड़ होती है।
इस भीड़ को नियंत्रित करने हेतु बड़े पैमाने पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।