bell-icon-header
वाराणसी

Varanasi Lok Sabha Result 2024: पीएम मोदी को तीसरी बार वाराणसी ने चुना, 152513 वोटों से अजय राय को दी मात

Varanasi Lok Sabha Result 2024: उत्तर प्रदेश की सबसे हॉट सीटों में से एक वाराणसी लोकसभा संसदीय क्षेत्र से तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी मैदान में है।

वाराणसीJun 04, 2024 / 06:29 pm

Aman Kumar Pandey

PM MODI AND AJAY RAI

Varanasi Lok Sabha Result 2024: उत्तर प्रदेश की सबसे हॉट सीटों में से एक वाराणसी लोकसभा संसदीय क्षेत्र से तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी मैदान में है। पीएम मोदी के खिलाफ इस बार चुनावी मैदान में 6 उम्मीदवार खड़े हैं। सपा-कांग्रेस गठबंधन ने वाराणसी सीट से अजय राय को अपना कैंडिडेट बनाया है। वहीं मायावती की बहुजन समाज पार्टी ने अतहर जमाल लारी को यहां अपना उम्मीदवार घोषित किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 152355 वोटों से आगे चल रहे हैं।

वाराणसी लोकसभा सीट से कौन कौन हैं उम्मीदवार ?

            कैंडिडेटपार्टीरिजल्ट
अजय रायकांग्रेस460457
अतहर जमाल लारीबसपा33766
नरेंद्र मोदीबीजेपी612970
कोलीशेट्टी शिवकुमारयुग तुलसी पार्टी
गगन प्रकाश यादवअपना दल कमेरावादी
दिनेश कुमार यादवनिर्दलीय
संजय कुमार तिवारीनिर्दलीय
क्या कहते हैं 2022 यूपी विधानसभा चुनाव के परिणाम

Hindi News / Varanasi / Varanasi Lok Sabha Result 2024: पीएम मोदी को तीसरी बार वाराणसी ने चुना, 152513 वोटों से अजय राय को दी मात

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.