पश्चिमी विक्षोभ के असर से बदला मौसम
मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ के असर से आज यानी 9 दिसंबर को प्रदेश के तराई और पूर्वांचल के इलाकों में बादलों की आवाजाही रहेगी। साथ ही, इन इलाकों में बूंदाबांदी और हल्की बारिश के भी आसार हैं। पश्चिमी विक्षोभ के असर से दिन के अधिकतम तापमान में गिरावट आएगी, लेकिन रात के पारे में 2 से 3 डिग्री तक उछाल देखने को मिल सकता है। 11 दिसंबर के बाद घने कोहरे के आसार
पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कम होने के बाद
उत्तर प्रदेश में ठंड का प्रकोप फिर से बढ़ने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार से न्यूनतम तापमान में गिरावट होगी, जिससे ठिठुरन बढ़ेगी। 11 दिसंबर के बाद तराई और पूर्वांचल क्षेत्रों में मध्यम से घने कोहरा छाने की संभावना है। रविवार को प्रदेश में सबसे अधिक तापमान उरई में दर्ज किया गया, जो 29 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं, सबसे कम न्यूनतम तापमान मेरठ में 5.4 डिग्री और अयोध्या में 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
इन जिलों में बारिश के आसार
मौसम विभाग के मुताबिक, आज यानी 9 दिसंबर को लखीमपुर खीरी, बहराइच, बाराबंकी, श्रावस्ती, लखनऊ, उन्नाव, प्रयागराज, जौनपुर, प्रतापगढ़, कौशांबी, आजमगढ़, संतकबीरनगर,
गोरखपुर, महराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, मऊ, बलिया, गाजीपुर, वाराणसी, चंदौली, संतरविदास नगर, मिर्जापुर और सोनभद्र में बारिश होने की संभावना है।