scriptUP Weather: यूपी के 24 जिलों में होगी बारिश, पढ़ें मौसम विभाग की ताजा अपडेट  | UP Weather rain alert in 24 districts know Meteorological Department latest update | Patrika News
वाराणसी

UP Weather: यूपी के 24 जिलों में होगी बारिश, पढ़ें मौसम विभाग की ताजा अपडेट 

UP Weather: मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में आज बारिश के आसार हैं। साथ ही, 11 दिसंबर से प्रदेश में घने कोहरे दस्तक दे सकते हैं।

वाराणसीDec 09, 2024 / 10:32 am

Sanjana Singh

Rain Alert

Rain Alert

UP Weather: उत्तर प्रदेश में सर्द बढ़ने लगी है, जिसके जिम्मेदार कई फैक्टर हैं। इन फैक्टर में पछुआ हवा, पश्चिमी विक्षोभ समेत सीजन की बर्फबारी शामिल है, जिसकी वजह से कई इलाकों में रात का पारा लुढ़ककर 6 डिग्री के आसपास आ गया है। आइए जानते हैं कैसा रहेगा आज का मौसम…

पश्चिमी विक्षोभ के असर से बदला मौसम

मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ के असर से आज यानी 9 दिसंबर को प्रदेश के तराई और पूर्वांचल के इलाकों में बादलों की आवाजाही रहेगी। साथ ही, इन इलाकों में बूंदाबांदी और हल्की बारिश के भी आसार हैं। पश्चिमी विक्षोभ के असर से दिन के अधिकतम तापमान में गिरावट आएगी, लेकिन रात के पारे में 2 से 3 डिग्री तक उछाल देखने को मिल सकता है। 

11 दिसंबर के बाद घने कोहरे के आसार

पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कम होने के बाद उत्तर प्रदेश में ठंड का प्रकोप फिर से बढ़ने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार से न्यूनतम तापमान में गिरावट होगी, जिससे ठिठुरन बढ़ेगी। 11 दिसंबर के बाद तराई और पूर्वांचल क्षेत्रों में मध्यम से घने कोहरा छाने की संभावना है। रविवार को प्रदेश में सबसे अधिक तापमान उरई में दर्ज किया गया, जो 29 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं, सबसे कम न्यूनतम तापमान मेरठ में 5.4 डिग्री और अयोध्या में 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
यह भी पढ़ें

कॉमेडियन Sunil Pal के अपहरण केस में बड़ा अपडेट, मेरठ में मांगी 8 लाख की फिरौती

इन जिलों में बारिश के आसार

मौसम विभाग के मुताबिक, आज यानी 9 दिसंबर को लखीमपुर खीरी, बहराइच, बाराबंकी, श्रावस्ती, लखनऊ, उन्नाव, प्रयागराज, जौनपुर, प्रतापगढ़, कौशांबी, आजमगढ़, संतकबीरनगर, गोरखपुर, महराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, मऊ, बलिया, गाजीपुर, वाराणसी, चंदौली, संतरविदास नगर, मिर्जापुर और सोनभद्र में बारिश होने की संभावना है।

Hindi News / Varanasi / UP Weather: यूपी के 24 जिलों में होगी बारिश, पढ़ें मौसम विभाग की ताजा अपडेट 

ट्रेंडिंग वीडियो