scriptरेल यात्री ध्यान दें! UP से मुंबई, सूरत और अहमदाबाद जाने वाली ट्रेनें फुल, स्पेशल ट्रेनों में भी जगह नहीं | Trains going from UP to Mumbai Surat and Ahmedabad are full no space in special trains Indian Railways | Patrika News
वाराणसी

रेल यात्री ध्यान दें! UP से मुंबई, सूरत और अहमदाबाद जाने वाली ट्रेनें फुल, स्पेशल ट्रेनों में भी जगह नहीं

Indian Railways: अगर आप ट्रेन से यात्रा करने की सोच रहे हैं तो जान लें कि UP से मुंबई, सूरत और अहमदाबाद जाने वाली सभी ट्रेनें फुल हो चुकी हैं। आप यहां ऐसी ट्रेनों की पूरी लिस्ट देख सकते हैं।

वाराणसीMay 05, 2024 / 10:47 am

Sanjana Singh

Indian Railways

Indian Railways

Indian Railways: वाराणसी से मुंबई, सूरत और अहमदाबाद जाने वाली ट्रेनों में सीटें फुल हो गई हैं। स्पेशल ट्रेनों में भी यही स्थिति है। मई और जून तक सीटें उपलब्ध नहीं है। वाराणसी से मुंबई जाने की राह भी मुश्किल है। ऐसा इसलिए क्योंकि लग्न खत्म होने के बाद लोगों का महानगरों की ओर लौटने का क्रम जारी है। 
मुंबई जाने वाली 22178 महानगरी एक्सप्रेस में मई से लेकर 22 जून सभी श्रेणियों में सौ के ऊपर वेटिंग है। 12168 बनारस-एलटीटी सुपरफास्ट, 12166 गोरखपुर-एलटीटी 11062 जयनगर-एलटीटी एक्सप्रेस, 15018 गोरखपुर-एलटीटी 11082 गोरखपुर-एलटीटी और 11072 कामायनी एक्सप्रेस का भी यह हाल है। कैंट स्टेशन के मुख्य आरक्षण केंद्र के पर्यवेक्षकों के अनुसार मुंबई, सूरत और अहमदाबाद की ओर जाने वाली ट्रेनों में टिकट वेटिंग है। मुंबई जाने वाली स्पेशल ट्रेनों में भी सीटें भर गई हैं। कैंट स्टेशन से गुजरने वाली 01062 बलिया दादर समर स्पेशल ट्रेन में 50 के ऊपर वेटिंग सीटें हैं।
09184 बनारस-मलमाड़ स्पेशल ट्रेन में भी यही स्थिति है। 01028 गोरखपुर-दादर स्पेशल के स्लीपर में इस महीने 60 से ऊपर वेटिंग है। वहीं एसी कोच भी फुल हैं। 01054 बनारस एलटीटी स्पेशल ट्रेन के स्लीपर और एसी दोनों में जगह नहीं है। 05193 पनवेल- बनारस स्पेशल में भी सीटें भरी हैं।
यह भी पढ़ें

PM मोदी का धुआंधार चुनावी प्रचार, इटावा, सीतापुर में जनसभा तो अयोध्या में करेंगे रोड शो, बदायूं में रहेंगे CM धामी

सूरत जाना संभव नहीं

सूरत के लिए भी कंफर्म सीटें नहीं हैं। 19046 ताप्ती गंगा एक्सप्रेस के स्लीपर में 29 मई तक 65 वेटिंग है। 20934 दानापुर उधना एक्सप्रेस, 19092 हमसफर, 20962 बनारस – उधना में लंबी वेटिंग चल रही है। स्पेशल 09066 छपरा- सूरत स्पेशल भी फुल चल रही है।

Hindi News/ Varanasi / रेल यात्री ध्यान दें! UP से मुंबई, सूरत और अहमदाबाद जाने वाली ट्रेनें फुल, स्पेशल ट्रेनों में भी जगह नहीं

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो