रविवार को श्रीकाशी विश्वानाथ मंदिर में सुरक्षा बल तैनात थे। तभी तीन युवक घूम रहे थे। शक होने पर तीनों को हिरासत में ले लिया। तीनों झारखंड के गिरीडीह के हैं। बताया कि वह तीनों दोस्त हैं। वह मंदिर में दर्शन करने के लिए जा रहे थे। सीआरपीएफ के दरोगा ने संदेह होने पर पूछताछ की।
पुलिस को बताया कि हमें अजमेर जाना था। हिंदू दोस्त ने मंदिर में दर्शन करने के लिए कहा, तो हम सभी साथ चल दिए। उनके पास कोई आपत्तिजनक चीज नहीं मिली। एसीपी दशाश्वमेध अवधेश पांडेय ने बताया कि केंद्रीय जांच एजेंसी को सौंप दिया गया है। उनके पूछताछ करने के बाद कोई निर्णय लिया जाएगा। आज ज्ञानवापी मामले की सुनवाई है। इसलिए पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां और सतर्क है।