कलेक्टर शर्मा ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जिले में कक्षा-10 तक के बच्चों,60 वर्ष से अधिक आयु के जो लोग कोमोर्बिडीटी हैं, या टीबी, हृदय रोग या अन्य गंभीर रोगों से ग्रसित हैं या जो पूर्व में कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं, उनके आपात स्थिति के अलावा घर से बाहर निकलने पर रोक लगा दी है।
इसके अलावा अब जिले में रात्रि कालीन कर्फ्यू रात्रि 10.00 बजे से प्रातः 06.00 बजे तक लागू रहेगा। रात्रि 10.00 बजे के बाद बिना किसी आकस्मिक कारण के घर से बाहर निकलने पर महामारी अधिनियम 1897 व राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन अधिनियिम-2005 के अन्तर्गत कार्रवाई की जाएगी।
जिले में कक्षा-10 तक के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों एवं यूपी बोर्ड, सीबीएसई, आईसीएसई से संबद्ध विद्यालयों के विद्यार्थियों के लिए 16 जनवरी तक बंद किया गया है। इन विद्यालयों में ऑन लाइन कक्षा संचालन की स्वतंत्रता रहेगी।
जिले के समस्त धार्मिक स्थलों के व्यवस्थापकों, प्रबंधकों को निर्देशित किया गया है कि अपने धार्मिक स्थल में पीक आवर्स में श्रद्धालुओं की संख्या नियंत्रित करने के लिए सुविधाजनक समयसारिणी जारी करें, ताकि एक ही समय में ज्यादा श्रद्धालु धार्मिक स्थल परिसर में न आ सकें।
जिले के समस्त सार्वजनिक पार्क, समस्त गंगा व वरूणा नदी के घाट, मैदान, स्टेडियम धरना स्थल आदि में सायंकाल 04.00 बजे के बाद जन-सामान्य का आवागमन प्रतिबंधित किया जाता है। पर्यटन की दृष्टि से उक्त अवधि के उपरान्त केवल नाव में यात्रा करने वाले पर्यटकों को नाव में आने-जाने की अनुमति दी जाती है, लेकिन इनका घाट पर रूकना या बैठना प्रतिबंधित होगा।
गंगा नदी के उस पार रेत के क्षेत्र में सभी प्रकार के पर्यटकों तथा जन-सामान्य का एकत्रित होना प्रतिबंधित किया जाता है तथा इस सार्वजनिक स्थल पर सभी प्रकार के मनोरंजन के साधनों को भी बन्द करने के आदेश दिए जाते हैं।
रेलवे स्टेशन एवं बस स्टैंड के लिए स्टेशन निदेशक, स्टेशन प्रभारी एवं क्षेत्रीय प्रबंधक, रोडवेज विशेष रूप से लोगों की लाईन लगाकर आगमन व प्रस्थान सुनिश्चित कराएंगे तथा लोगों के बैठने के स्थान पर एक कुर्सी छोड़कर एक कुर्सी लगाया जाना सुनिश्चित कराएंगे।
जिले में केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार के अधीनस्थ सभी कार्यालयों व बैंक, बीमा कार्यालय आदि में केवल उन्हीं व्यक्तियों का जाना अनुमन्य होगा, जिन्हें अत्यन्त आवश्यक कार्य होगा।
सभी दुकानदार, दुकान के कर्मचारी तथा ग्राहकों के लिए मास्क अनिवार्य कर दिया गया है।