पहली बार होगी इस तरह की शोभयात्रा इस तरह की शोभयात्रा पहली बार निकाली जा रही है। यह अब तक की सबसे अद्भुत और लंबी शोभयात्रा होगी। कुल 40 झाकियां इस शोभयात्रा में निकलेंगी, जिसमें श्रीकृष्ण की झांकी भी शामिल है। शोभायात्रा में मार्ग सफाई और जल छिड़काव दल, पन्ना धाय स्मृति सेवा न्यास, कुटुंब प्रबोधन, कॉरिडोर का कटआउट, शिवलिंग हाटकेश्वर महादेव, डमरू दल (40 व्यक्ति), दरबार बैंड, मुन्ना बैंड, हिंदू इकोसिस्टम, स्वदेशी जागरण मंच, मिकी माउस, जादूगर (बैल गाड़ी), लाग (ट्राली), रानी लक्ष्मीबाई (घोड़े), शिव तांडव की झांकी की प्रस्तुति (अनुराग मौर्य), राधा कृष्ण का प्रतिरूप, डांडिया, श्वेतांबर जैन समाज ललित मंडली, राजस्थानी घोड़ा नृत्य, पांच तरह के रथ सहित अन्य झांकियां भी शामिल रहेंगी।