दरअसल, वाराणसी स्थित काशी विश्वनाथ धाम मंदिर में होने वाली भीड़ के चलते यह फैसला लिया गया है। इससे बच्चों को सोमवार को ट्रैफिक जैसी समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा। वहीं भीड़ को नियंत्रित करने के लिए गोदौलिया से मैदागिन तक नो व्हीकल जोन भी रहेगा। जो रविवार रात 10 बजे से अगले दिन सोमवार रात 12 बजे तक रहेगा। पिछले साल भी वाराणसी प्रशासन ने सोमवार को स्कूल बंद (School Holiday) रखने का फैसला लिया था, क्योंकि सावन के सोमवार को लाखों की संख्या में श्रद्धालु काशी विश्वनाथ धाम मंदिर में दर्शन करने पहुंचते हैं। प्रशासन ने श्रद्धालुओं और आम जनता की सुविधा के लिए इस बार भी यह फैसला लिया है।
वाराणसी (Varanasi) के लिए क्यों खास है सावन (Sawan) का महीना?
उत्तर प्रदेश के वाराणसी (Varanasi) में 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक काशी विश्वनाथ धाम है। इसके चलते यहां सावन (Sawan) के महीने में देश-विदेश से श्रद्धालु बाबा विश्वनाथ के दर्शनों के लिए पहुंचते हैं। यह महीना भगवान शिव के भक्तों के लिए बहुत महत्व रखता है, क्योंकि यह बुराई के नाश करने वाले और वरदान देने वाले की पूजा करने का सबसे शुभ समय माना जाता है। काशी के विद्वानों के अनुसार सावन (Sawan) का महीना भगवान शिव और माता पार्वती के विवाह की कथा से जुड़ा है। ऐसा कहा जाता है कि भगवान शिव पार्वती की भक्ति से इतने प्रभावित हुए कि वे उनसे विवाह करने के लिए सहमत हो गए। इस महीने के दौरान उनके मिलन का जश्न मनाया जाता है। यह भी पढ़ें