bell-icon-header
वाराणसी

राष्ट्रपति का वाराणसी दौरा आज, घर से निकलने के पहले पढ़ें ये खबर, पुलिस ने किया है रुट डायवर्जन

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सोमवार को वाराणसी आ रही हैं। वाराणसी में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ विश्वाविद्यालय के दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति शिरकत करेंगी। 55 मिनट के संक्षिप्त वाराणसी दौरे को देखते हुए वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस ने रुट डायवर्जन किया है। यदि आपको आज घर से निकलना है या अन्य जनपद से वाराणसी आना है तो यह खबर आप के लिए महत्पूर्ण है।

वाराणसीDec 11, 2023 / 08:38 am

SAIYED FAIZ

घर से निकलने के पहले पढ़ें या खबर, पुलिस ने किया है रुट डायवर्जन

वाराणसी। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू अपने एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी आ रही हैं। राष्टपति, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के 45वें दीक्षांत समारोह में शिरकत करेंगी और ऐसा पहली बार होगा जब किसी स्टेट यूनिवर्सिटी में राष्ट्रपति मेधावियों को मेडल देंगी। इस दौरान उनके साथ राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे। राष्ट्रपति के 55 मिनट के संक्षिप्त कार्यक्रम के मद्देनजर वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस ने एयरपोर्ट से लेकर महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ तक रुट डायवर्जन किया है। ऐसे में आज घर से निकलने के पहले यह खबर जरूर पढ़ें।
एडीसीपी ट्रैफिक राजेश कुमार पांडेय ने जारी किया रुट डायवर्जन

वाराणसी में सोमवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के शहर आगमन के मद्देनजर कमिश्नरेट की ट्रैफिक पुलिस की ओर से रूट डायवर्जन की व्यवस्था की गई है। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में दीक्षांत समारोह के दौरान इंग्लिशिया लाइन तिराहा से मलदहिया चौराहा तक किसी भी प्रकार के वाहनों का आवागमन पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगा। एडीसीपी ट्रैफिक राजेश कुमार पांडेय ने आमजन से अपील की है कि डायवर्जन प्लान का पालन कर यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने में सहयोग करें। राष्ट्रपति के आगमन/प्रस्थान के समय हरहुआ फ्लाईओवर के ऊपर से कोई वाहन संचालित नहीं होगा।
शहर के इन सड़कों का रहेगा डायवर्जन


• पंचक्रोशी चौराहा, रिंग रोड की तरफ से कोई वाहन पंचक्रोशी रोड, हरहुआ की तरफ नहीं जाएगा।

• परमपुर अंडरपास से कोई वाहन हरहुआ चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। वाहनों को रखौना अंडरपास की तरफ मोड़ दिया जाएगा।
• रखौना अंडरपास से कोई वाहन हरहुआ चौराहा की तरफ नहीं आने दिया जाएगा। वाहनों को राजातालाब की तरफ मोड़ दिया जाएगा।

• रामेश्वर, हरहुआ तिराहा की तरफ से कोई वाहन पंचक्रोशी रोड, हरहुआ या हरहुआ चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा।
• आजमगढ़ अंडरपास से कोई वाहन पंचक्रोशी रोड, हरहुआ की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। वाहनों को सारनाथ अंडरपास की तरफ मोड़ दिया जाएगा।

• गिलट बाजार तिराहा से कोई वाहन भोजूबीर तिराहा/तरना की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। वाहनों को सेंट्रल जेल रोड/शिवपुर बाजार की तरफ मोड़ दिया जाएगा।
• गोलघर, कचहरी से कोई वाहन सर्किट हाउस की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। वाहनों को अंबेडकर चौराहा/अर्दली बाजार की तरफ मोड़ दिया जाएगा।

• जेपी मेहता तिराहा से कोई वाहन दैत्रावीर, भोजूबीर तिराहा की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। वाहनों को सेंट्रल जेल रोड की तरफ मोड़ दिया जाएगा।
• अंधरापुल से कोई वाहन चौकाघाट चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। वाहनों को नदेसर की तरफ मोड़ दिया जाएगा।

• तेलियाबाग तिराहा से कोई वाहन चौकाघाट चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। वाहनों को मरीमाई से अंधरापुल की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा।
• लकड़ीमंडी तिराहा की तरफ से कोई वाहन कैंट फ्लाईओवर के ऊपर नहीं जाने दिया जाएगा। वाहनों को संस्कृत विश्वविद्यालय के वीसी आवास रोड की ओर मोड़ दिया जाएगा।

• कैंसर हास्पिटल की तरफ से आने वाले किसी वाहन को कैंट फ्लाईओवर के ऊपर नहीं जाने दिया जाएगा। वाहनों को कैंट फ्लाईओवर के नीचे की सर्विस लेन से भेजा जाएगा।
• लहुराबीर चौराहा से किसी भी वाहन को अमर उजाला तिराहा की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। वाहनों को चेतगंज चौराहा की तरफ मोड़ दिया जाएगा।

• अंधरापुल से किसी भी मरीमाई तिराहा की तरफ नही जाने दिया जाएगा। वाहनों को कैंट स्टेशन की तरफ मोड़ दिया जाएगा।
• जयसिंह चौराहा से किसी वाहन को मलदहिया चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। वाहनों को चेतगंज की तरफ मोड़ दिया जाएगा।

• इंग्लिशिया लाइन तिराहा से किसी वाहन को मलदहिया चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। वाहनों को कैंट स्टेशन की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा।
• मलदहिया चौराहा से किसी वाहन को इंग्लिशिया लाइन तिराहा की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। वाहनों को साजन तिराहा की तरफ मोड़ दिया जाएगा।

• साजन तिराहा से किसी वाहन को मलदहिया चौराहा, कैंट धर्मशाला की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। वाहनों को सिगरा की तरफ मोड़ दिया जाएगा।
वाहन पार्किंग व्यवस्था

• काशी विद्यापीठ के गेट नंबर-3 से वीवीआईपी के अतिरिक्त सभी प्रकार के प्रवेश वर्जित रहेंगे।

• सभी वीआईपी / अतिथि जो कार्यकम में आमंत्रित किए गए हैं, अपने वाहन से मलदहिया चौराहा पर उतर जाएंगे। उनके वाहन आवासीय परिसर गेट से प्रवेश कर खेल मैदान के बगल में और प्रशासनिक भवन चौराहा पर खड़े होंगे।
• उच्च प्रशासनिक अधिकारियों के वाहनों को फूल मंडी से यू-टर्न कराकर इंग्लिशिया लाइन से मलदहिया जाने वाली सड़क के किनारे खड़ा कराया जाएगा।

• साजन तिराहा की तरफ से आने वाले सामान्य लोगों के वाहनों को काशी विद्यापीठ के गेट नंबर-1 से प्रवेश कराकर मैदान में खड़ा कराया जाएगा

Hindi News / Varanasi / राष्ट्रपति का वाराणसी दौरा आज, घर से निकलने के पहले पढ़ें ये खबर, पुलिस ने किया है रुट डायवर्जन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.