जैतपुरा थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। छेड़छाड़ और महिलाओं से अभद्रता की शिकायत पर चाय विक्रेता ने दो युवकों को डांट लगाई थी। इससे नाराज होकर दोनों युवकों ने चाय विक्रेता के पूरे परिवार को जान से मारने की कोशिश की। गुलाब जामुन में जहर मिलाकर प्रसाद के नाम पर परिवार के साथ सदस्यों को खिलवा दिया। सभी की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में लिया है।
जैतपुरा के जमालुद्दीनपुरा में बबलू राजभर की चाय की दुकान है। उसकी दुकान पर लल्लापुरा निवासी नौशाद अली और मुमताज अक्सर अक्सर चाय पीने जाते थे। इस दौरान महिलाओं व लड़कियों पर फब्तियां कसते थे। इसके बाद बबलू ने दोनों को डांटकर दुकान से भगा दिया। नौशाद और मुमताज नाराज हो गये और चले गए। इसके बाद दोनों काफी दिनों तक दुकान पर नहीं आये। गुरुवार शाम नौशाद और मुमताज मिठाई के डिब्बे में गुलाब जामुन लेकर बबलू की दुकान पर आये। बताया कि यह प्रसाद हैं। बबलू के परिवार ने प्रसाद खाया और धीरे-धीरे सबकी हालत बिगड़ने लगी। संयोग से बबलू गुलाब जामुन नहीं खा पाया।