दरअसल, उत्तर प्रदेश के वाराणसी से देश के अलग-अलग शहरों में चार वंदे भारत ट्रेनें चलाई जा रही हैं। अब रेलवे यहां से पांचवीं वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Express) चलाने की तैयारी में है। संभावना जताई जा रही है कि यह ट्रेन वाराणसी से हावड़ा रूट को कनेक्ट करेगी। बहरहाल अभी इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। यह ट्रेन भगवा रंग की है। कैंट स्टेशन के यार्ड में आरपीएफ की सुरक्षा में यह ट्रेन खड़ी की गई है। इसी के साथ वाराणसी यूपी का इकलौता ऐसा शहर बन जाएगा। जहां से एक साथ पांच रूटों पर वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Express) का संचालन किया जाएगा।
यह भी पढ़ें
सिर्फ 8 घंटे में पहुंचेंगे मुंबई, यूपी के इन रूटों पर जल्द दौड़ेगी वंदे भारत स्लीपर ट्रेन, 15 अगस्त को होगा ट्रायल
पांचवीं वंदे भारत ट्रेन के रूट निर्धारण पर रेलवे मौन
वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन निदेशक गौरव दीक्षित ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए वाराणसी से पांचवीं वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Express) चलाने की योजना है, लेकिन अभी इसके रूट का निर्धारण नहीं किया जा सका है। यह ट्रेन चलाने का उद्देश्य यात्रियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराना है। साथ ही वाराणसी (Varanasi) की देश के अन्य राज्यों से कनेक्टिविटी बढ़ाना है। जल्द ही नई वंदे भारत ट्रेन के रूट निर्धारण कर इसे शुरू कर दिया जाएगा। अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस यह ट्रेन 600 सीटर है।वाराणसी से अभी इन रूटों पर दौड़ रही है वंदे भारत ट्रेन
कैंट स्टेशन निदेशक ने बताया कि पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी (Varanasi) से फिलहाल चार रूटों पर वंदे भारत ट्रेन का संचालन किया जा रहा है। इनमें दो ट्रेन दिल्ली रूट पर, पटना वाराणसी लखनऊ रूट पर एक, वाराणसी रांची रूट पर एक ट्रेन (Vande Bharat Express) चलाई जा रही है। हालांकि लंबे समय से झांसी, आगरा और हावड़ा रूट पर वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Express) चलाने की मांग उठ रही है। इसका ध्यान रखते हुए संभावना है कि नई वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Express) वाराणसी से हावड़ा रूट को कनेक्ट कर सकती है। बहरहाल उन्होंने इसको लेकर कोई घोषणा नहीं की है। दरअसल, वाराणसी यूपी का सबसे बड़ा टूरिस्ट प्लेस है। यहां 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक काशी विश्वनाथ धाम के दर्शन के लिए हर साल बड़ी संख्या में विदेशी टूरिस्ट आते हैं। इसी के चलते रेलवे का यूपी के वाराणसी में वंदे भारत (Vande Bharat Express) की संख्या बढ़ाने पर फोकस है। यह भी पढ़ें